पौड़ी- महामहिम राष्ट्रपति महोदय के दिनाँक 08.11.2023 को चौरास (टिहरी गढ़वाल) क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों, श्रमिकों, नौकरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों आदि के सत्यापन की कार्यवाही करने के साथ-साथ होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं आदि की सघन चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में दिनाँक 07.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर व्यापक स्तर पर श्रीनगर में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया जिसमें 30 किरायेदार, 21 मजदूर, 14 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 02 होटल स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-83 के तहत ₹10,000-10,000 के चालान कर माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये।
साथ ही फड़ फेरी लगाकर नियमों का उल्लघंन करने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा पुलिस टीमों द्वारा थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं की सघन चैकिंग की गयी व बस अड्डों, टैक्सी स्टैण्डों आदि पर भी पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है। चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद की सीमाओं पर स्थापित बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की लगातार सघन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







