उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

पौड़ी पुलिस ने 03 वारण्टियों को गिरफ्तार कर वर्ष 2024 में वारण्टियों की गिरफ्तारी का किया अर्द्धशतक पूरा…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में-

1.थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी धुमाकोट द्वारा जारी वाद संख्या 35/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी जमील पुत्र रईस अहमद, निवासी मौ0  ताज हरमतपुर, थाना बिलापुर, जनपद रामपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

2.थाना पौड़ी पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या 867/23, धारा 504/506 से सम्बन्धित वारण्टी राकेश चौहान पुत्र स्व0 सते सिंह, निवासी ग्राम केसुन्दर, थाना पौड़ी  जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

3.थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी लैन्सडाउन द्वारा वाद जारी संख्या 3/181, धारा 190 (2), 194 D, 196 मोटर वाहन से सम्बन्धित वारण्टी सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार उम्र 22 वर्ष, निo ग्राम भट्टी, पट्टी असवालस्यु (राजस्व क्षेत्र) जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply