उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

पुलिस द्वारा साथी होमगार्ड कार्मिक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान सहित दी गई भावभीनी विदाई…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- कानून और व्यवस्था बनाए रखने में होमगार्ड के जवान कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस की सहायता करते हैं साथ ही यातायात व्यवस्था और अन्य कार्यों में पुलिस का सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस के अन्य सहयोगी कार्मिक जैसे होमगार्ड, पीआरडी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि सबका सुख दुख का ध्यान रखने के अलावा उनका पूरा सम्मान करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

इसी क्रम में कोतवाली पौड़ी में तैनात होमगार्ड श्री विक्रम सिंह बिष्ट अपनी अधिवर्षता पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आज दिनाँक 30.06.2024 को कोतवाली पौड़ी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी कोतवाली श्री अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सेवानिवृत हो रहे होमगार्ड श्री विक्रम सिंह बिष्ट को उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

 

तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। होमगार्ड श्री विक्रम सिंह बिष्ट द्वारा 31 वर्ष अपनी सेवाएं पुलिस विभाग को प्रदान की गयी। अपने सेवाकाल में ड़यूटी के प्रति लगनशील, मेहनती, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल रहे हैं।

Leave a Reply