उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काम करने वाली पार्टी है आम आदमी पार्टी, जनता ने पार्टी को दिया अपार स्नेह-दीपक वाली…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। बीते रोज आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक बाली के नाम की घोषणा की। दीपक बाली काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

 

साथ ही वह विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। वह समाजसेवी भी हैं। कोरोनाकाल में वह लोगों की मदद में हमेशा तत्पर रहे। यही नहीं सरकारी अस्पताल में उन्होंने अपने खर्चे से चिकित्सकों और वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण की व्यवस्था भी की थी। ऐसा तब आप की ओर से ही दावा किया गया था।घोषणा के बाद आप प्रभारी ने कहा कि आप पार्टी काम करने वाली पार्टी है। जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें चुनाव में हारने का गम नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

 

आप पार्टी ने जो मेहनत इस चुनाव में की है, इससे ज्यादा मेहनत भविष्य में करेगी और लगातार काम की राजनीति पार्टी करती रहेगी। वहीं आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस उम्मीद पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी का कार्यकर्ता कभी भागता नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

 

, वो जीतता है और सीखता है। वह एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकर्ता के रुप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे। जल्द संगठन को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनावों में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। चम्पावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लड़ने पर जल्द विचार करेगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले आप के प्रदेश प्रभारी ने पार्टी की उत्तराखंड की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अब संगठन को और मजबूती के लिए कदम उठा रही है।

Leave a Reply