उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

रामनगर में सांप का रेस्क्यू करने के दौरान एक युवक की हुई सांप के डसने से दर्दनाक मौत चार दिन के भीतर यह तीसरी घटना……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई आपको बता दें कि रामनगर में चार दिन के भीतर सांप के डसने से यह तीसरी मौत हुई है आपको बता दे की उक्त गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अल्ताफ नाम का युवक आज सुबह किसी के घर में सांप होने की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गया था बताया जाता है कि रेस्क्यू करने के दौरान जहरीले सांप ने अल्ताफ को डस लिया इसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है आपको बता दें कि अल्ताफ का परिवार लंबे समय से सांपों का रेस्क्यू करने का काम करता चला रहा है वही आपको यह भी बता दे की चार दिन पूर्व ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में भी दो मासूम भाई बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई थी यह परिवार मध्य प्रदेश से यहां मजदूरी करना आया था मृतक अल्ताफ के चाचा तालिव ने बताया कि उसने हीअपने भतीजे को सांप का रेस्क्यू करने के लिए भेजा था उसका कहना था कि उसके भतीजे को करेत सांप ने रेस्क्यू करने के दौरान काट लिया था

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

जिससे उसकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि यह सांप कोबरा सांप से भी ज्यादा खतरनाक होता है तथा बरसात में अब इस प्रकार के सांपों का निकलना शुरू हो गया है उन्होंने सभी लोगों से सावधान व सतर्क  रहने की भी अपील की है।

Leave a Reply