Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

नित् नये आयाम स्थापित करते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के नौनिहाल …

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- विकास खण्ड रिखणीखाल की शरदकालीन, शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शामिल न्याय पंचायत ढौंटियाल टीम से कबड्डीव खो- खो में बालक प्रथम स्थान, बालिका वर्ग खो-खो में बालिकायें प्रथम स्थान,१०० तथा २०० मीटर दौड़, लम्बी कूद में आराध्या प्रथम तथा अक्षिता गुसाईं द्वितीय,५० मीटर दौड़ में आराध्या द्वितीय अखिल शाह १००मीटर दौड़ द्वितीय, लम्बी कूद में आयुष कण्डारी प्रथम के साथ जनपद स्तर में प्रतिभाग हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से आराध्या रावत,अवनि गुसाईं,

 

अन्शिका रावत, अखिल शाह,करण रावत,आयुष कण्डारी,मन्जीत सिंह गुसाईं तथा अक्षिता गुसाईं का चयन होने पर  तथा कुमारी आराध्या रावत को ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्ति पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी तथा सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी समेत अभिभावकों ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाईयां एवं सुमंगलकामनायें प्रदान कीं..।

 

छात्रों  के साथ दल प्रभारियों , न्याय पंचायत प्रभारी ढौंटियाल सुदीप आर्य , ब्लॉक खेल समन्वयक/संयोजक  पंकज रावत के साथ उत्साहवर्धक के रूप में सम्मिलित अजयपाल सिंह रावत, दिनेश कण्डारी, बलबीर सिंह रावत तथा महावीर सिंह का सहयोग  हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!