उत्तराखण्ड

नित् नये आयाम स्थापित करते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के नौनिहाल …

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- विकास खण्ड रिखणीखाल की शरदकालीन, शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शामिल न्याय पंचायत ढौंटियाल टीम से कबड्डीव खो- खो में बालक प्रथम स्थान, बालिका वर्ग खो-खो में बालिकायें प्रथम स्थान,१०० तथा २०० मीटर दौड़, लम्बी कूद में आराध्या प्रथम तथा अक्षिता गुसाईं द्वितीय,५० मीटर दौड़ में आराध्या द्वितीय अखिल शाह १००मीटर दौड़ द्वितीय, लम्बी कूद में आयुष कण्डारी प्रथम के साथ जनपद स्तर में प्रतिभाग हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से आराध्या रावत,अवनि गुसाईं,

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

अन्शिका रावत, अखिल शाह,करण रावत,आयुष कण्डारी,मन्जीत सिंह गुसाईं तथा अक्षिता गुसाईं का चयन होने पर  तथा कुमारी आराध्या रावत को ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्ति पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी तथा सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी समेत अभिभावकों ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाईयां एवं सुमंगलकामनायें प्रदान कीं..।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

छात्रों  के साथ दल प्रभारियों , न्याय पंचायत प्रभारी ढौंटियाल सुदीप आर्य , ब्लॉक खेल समन्वयक/संयोजक  पंकज रावत के साथ उत्साहवर्धक के रूप में सम्मिलित अजयपाल सिंह रावत, दिनेश कण्डारी, बलबीर सिंह रावत तथा महावीर सिंह का सहयोग  हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply