फोन कॉल पर दिया था घी आर्डर, बीस हजार का देसी घी लेकर युवक हुआ फुर्र
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर नगर की गल्ला मंडी में एक देसी घी विक्रेता को से हजारों रुपए का घी की ठगी करने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित घी विक्रेता ने बताया कि फोन पर घी का आर्डर दिया गया था। जब आर्डर की पुर्ति के लिए दुकानदार वहां पहुंचा तो आरोपी ने दुकानदार को चकमा देकर घी के डिब्बे को ले लिया और वहां से फुर्र हो गया।
इस मामले की सूचना मिलने पर व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। शहर की भल्ला मेडिकल गली निवासी राजेश बंसल का देसी घी का कारोबार है, शनिवार को सुबह 11 बजे एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को सिविल लाइन स्थित एक अस्पताल का कर्मचारी बताया।
वही उसने देसी घी भेजने का आर्डर दिया। उन्होंने भरोसा करते हुए दुकान के कर्मी द्वारा स्कूटी के माध्यम से बताई गई जगह पर घी लेकर भेज दिया। वहां एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला जिसने घी के डिब्बे स्कूटी से उतारने के बाद दुकान कर्मी से और कुछ सामान की बात कही। ठग की बातों पर भरोसा जताते हुए जब दुकान कर्मी दूबारा सामान लेकर वहां पहुंचा तो वह गायब मिला।
वही इस मामले की सूचना मिलने पर व्यापारी नेता संजय जुनेजा सहित अन्य कारोबारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सारी जानकारी ली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। वही देसी घी के डिब्बों की कीमत बीस हजार रुपए बताई गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें