उत्तराखण्ड नैनीताल

नेशनल कैडेट कोर की यूनिट 79 युके बटालियन नैनीताल ने पुनीत सागर अभियान का किया सफल आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

नेशनल कैडेट कोर की यूनिट 79 युके बटालियन नैनीताल ने पुनीत सागर अभियान का सफल आयोजन किया । जिसका उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों और नदियों और झीलों समेत अन्य जल निकायों को प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से साफ रखने के लिए शिक्षित करना है।

 

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

इस अभियान के तहत डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और मेजर राजेश सिंह अधिकारी पार्क से होते हुई

 

 

 

 

नैनी झील के आसपास का इलाका साफ किया तथा कमांडिंग ऑफिसर 79 युके बटालियन, कर्नल अजय सिंह ने अपने परिवेश को साफ रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और कैडेटों से सामान्य स्वच्छता के लिए जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

 

 

कार्यक्रम में  मेजर एच. सी. एस. बिष्ट, सूबेदार महिपाल सिंह ,सूबेदार केशव राज भट्ट, हवलदार मनोहर सिंह हवलदार ललित मोहन तिवारी, सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव सिंह महरा सीनियर अंडर ऑफिसर आस्था पाठक एवं अन्य कैडेटों ने  हिस्सा लिया।

Leave a Reply