उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नहीं ले रहा नाम,इन ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी……… 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है

कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।

 

वहीं उत्तराखंड के गौरीकुंड में तरसाली में पहाड़ी से बोल्डरों के साथ भारी मलबा गिरने से हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था। इस दौरान यहां एक वाहन मलबे में दब गया था। जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है मृतक सभी गुजरात के पर्यटक बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई हिस्सों में आपदा की स्थिति बनी हुई है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार में बारिश से प्रभावित इलाकों का सीएम धामी ने हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार रितु खंडूरी भी मौजूद रहीं। अतिवृष्टि ने दुगड्डा ब्लाॅक की मालन घाटी में भारी तबाही मचाई। चूना महेड़ा गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां कई मकान ध्वस्त हो गए हैं जबकि कई मकान मलबे में दब गए और एक वृद्ध लापता हो गया है।

Leave a Reply