उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना की स्वीकृत से किया पीसी मार्ग का शिलान्यास…..

ख़बर शेयर करें -

राज्य योजना की  स्वीकृत से विधायक शिव अरोरा ने पीसी मार्ग का किया शिलान्यास….

रुद्रपुर- राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा रुद्रपुर में स्वीकृत बिंदुखेड़ा मन्दिर चौराहे से सामिया लेक के पीछे तिराहे तक पीसी मार्ग के नवनिर्माण का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किया शिलान्यास। आपको बता दे बिंदुखेड़ा से ग्राम सभा दानपुर के अंतर्गत आने वाले सामिया लेक को जोड़े वाले सम्पर्क मार्ग जिसको लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा पहले भी निर्माण को लेकर मांग उठाई जा चुकी है। जिसको विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत करवा के आस पास के क्षेत्रवासियों को राहत देने का कार्य किया है। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से प्रदेश सरकार विकास कार्य मे कोई कमी नही आने दे रही है

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

और जनहित में हर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का प्रयास सदैव किया जा रहा है । विधायक शिव अरोरा ने कहा यह मार्ग के निर्माण से बिंदुखेड़ा ओर दानपुर क्षेत्र के लोगो को इसका सीधा लाभ मिलेगा वही निर्माण कार्य मे पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए इसके लिये ठेकेदार को निर्देशित किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारा प्रयास है रुद्रपुर क्षेत्र में चूहमुखी विकास हो हमारे क्षेत्र की हर आवश्यक चीजे क्षेत्र में उपलब्ध हो , विधायक ने कहा हम एक बेहतर रुद्रपुर बनाने की दिशा मे लगातार कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

इस दौरान ज़िला महामंत्री अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट,ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, कावल सिंह, बीडीसी गुरबाज सिंह, कैलाश अग्रवाल, मंदीप वर्मा, कुंदन सिंह राठौर, विधुतभटाचार्य, पूरन भट्ट, बाबू राम, गुरचरण, जितेंद्र भूषण, जसपाल सिंह , सुखविंदर सिंह, अमरीक सिंह, अजित सिंह, सुखवंत सिंह, जोगेंद्र सिंह,विमल मारवाह,गुरमीत सिंह, नरेश टम्टा,देवेंद्र बिष्ट, मधु ,जया पांडेय, चंपा जोशी, दीपा मिश्रा, नेहा सिंह, शांति दैवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply