Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर महानगर कांग्रेस ने उठाई आवाज उपनगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम में उपनगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, मानसून से पूर्व नाले नालियों की तली झाड़ सफाई करने और खराब पड़े हैंण्ड पम्पों को ठीक कराने की मांग की। उपनगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है।

 

कई मोहल्लों में सफाई कर्मियों के नहीं आने से जगह-जगह, कूड़े, कचरे का ढेर लगे है। नाले नालियों की सफाई नहीं होने से वातावरण दूषित हो रहा है। कई जगह नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर बह लगा है। जिसके चलते मच्छरों, मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने लगी है। प्रदूषण के कारण अस्पतालों में मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वार्डों में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से नहीं पहुंच रही है। मानसून शुरू होने का समय नजदीक है लेकिन तमाम नाले नालियों की सफाई नहीं हुयी है.

 

जिससे मानसून में बाढ़ और जलभराव का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जनहित में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए सभी वार्डों में नियमित रूप से कूड़ा वाहन पहुंचने की व्यवस्था करने, मानसून को देखते हुए शहर के सभी नाले नालियों एवं कल्याणी नदी की तली झाड सफाई का वृहद अभियान चलाये जाने, मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप रोकने के लिए सभी बस्तियों में नियमित रूप से फॉगिंग एवं कीटनाशक का छिड़काव कराने, जिन स्थानों पर भी सड़क नाले और नालियों का निर्माण होना है वहां पर मानसून से पहले निर्माण पूरा कराने, शहर की विभिन्न बस्तियों में  बंद पड़े हैण्ड पम्पों को दुरूस्त करने की मांग की।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!