उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

किसानों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन….

ख़बर शेयर करें -

उप जिलाधिकारी कार्यालय में दर्जनों की संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर किया धरना प्रदर्शन…

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में शनिवार को किसान संगठनों के तत्वाधान में उप जिलाधिकारी कार्यालय में दर्जनों की संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एकत्रित किसानों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में काशीपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग की जमीन वापस लेने के आदेश के नोटिस के बाद किसानो ने बरखेड़ा पांडे गांव में बीते दिनों एक महापंचायत का आयोजन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

इस महापंचायत में किसान नेताओं के साथ साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं किसान आंदोलन के मुख्य सूत्रधार रहे राकेश टिकैत ने भी शिरकत की थी तथा सरकार से किसानों की जमीने वापस किये जाने की मांग की है । इस सभा मे उधम सिंह नगर के सभी बड़े किसान नेताओं ने आकर प्रशासन से जमीने वापस करने की मांग रखी। वही 13 किसान जिनकी जमीने सरकार द्वारा वापस ली जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

उन्होंने पिछले 25 नवंम्बर से चल रहे धरने को बीती 2 दिसम्बर से भूख हड़ताल में तब्दील करने का निर्णय लिया। तब से लगातार चल रही भूख हड़ताल के बाद आज भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों के तत्वाधान में दर्जनों किसान आज काशीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने एस्कॉर्ट में मिली जमीनों और बरखेडा पांडे में किसानों को उनका मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की अनुपस्थिति में तहसीलदार युसूफ अली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के उत्तराखंड की युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि यह आंदोलन किसानों को उनके मालिकाना हक मिल जाता है.लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।

Leave a Reply