उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

चोरी के असली खुलासे को लेकर व्यापारियों ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन…

ख़बर शेयर करें -

80 लाख की नकदी व आभूषण चोरी, बरामदगी हुई सिर्फ एक लाख

प्रांतीय उधोग व्यापार ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी-(एम सलीम खान) प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल ने सोने चांदी के कारोबारी के घर हुई चोरी की वारदात के खुलासे पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे को ज्ञापन सौप कर वास्तविक चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी हुए माल की बरामदगी की मांग उठाई है। प्रांतीय उधोग व्यापार के एक शिष्टमंडल ने रविवार को डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष व सोने चांदी के कारोबारी शिव कपूर के तीनपानी स्थित आवास पर बीती चार अप्रैल को चोरी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

चोरों ने आठ लाख रुपए नगद और करीब 72 लाख के कीमती सोने चांदी के आभूषण व हीरे के आभूषण चोरी कर लिए थे। शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया और चोर से महज एक लाख रुपए के माल की बरामदगी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस टीम ने चोर की कारोबारी से मुलाकात कराई। इसमें चोर ने दावा किया कि कारोबारी के घर में कोई सामान नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

जबकि कारोबारी के घर से लगभग 80 लाख रुपए की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारी संतुष्ट नहीं हैं, सभी व्यापारियों ने एक सुर में वास्तविक चोर को पकड़ने और चोरी हुए माल की बरामदगी की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हर्षवर्धन पांडे, दिनेश अग्रवाल, मोनू कपूर,पवन वर्मा, मनोज जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Leave a Reply