उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मनोज सरकार की अनदेखी से भड़के बंगाली समाज के लोग सौंपा ज्ञापन…

ख़बर शेयर करें -

प्रादेशिक बंगाली समिति ने ज्ञापन सौंपकर जताया रोष

रुद्रपुर-(एम सलीम खान)शहर के मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित वालीवाल चैंपियनशिप में पैरा ओलंपिक मनोज सरकार की अनदेखी का मामला सड़कों पर जा उतरा मनोज सरकार की अनदेखी से रोषित बंगाली समाज के दर्जनों लोगों ने इसके विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपने गुस्से का इजहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

सोमवार को बंगाली कल्याण समिति ने राज्य के खेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को सौंपा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई मांग की गई। बंगाली कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस ज्ञापन में कहा कि अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाले मनोज सरकार के नाम से जिला मुख्यालय में स्टेडियम स्थापित है।इस स्टेडियम में 23वा नेशनल यूथ बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन आयोजन में मनोज सरकार को नहीं बुलाया गया था।जो उनके अपमान की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

इसके लिए आयोजक, जिला खेल अधिकारी जिम्मेदार ठहराया गये।इन लोगों ने कहा कि वर्ष 2020 में मनोज को दितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा आज तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने इस मामले को पूरा करने की मांग उठाई।इस संबंध में भी खेल मंत्री को तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है। इस दौरान चन्द्रशेखर गांगुली,विमल धारामी, आशीष राय, अर्जुन विश्वास, आनंद, जगदीश, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply