Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

महापौर ने मां ज्वाला जी की यात्रा के लिए श्रद्धाुओं के जत्थे को किया रवाना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – सनातन धर्म सभा के बैनरतले 52वीं मां ज्वाला जी की तीर्थ यात्रा के लिए 35 श्रद्धालुओं के जत्थे को महापौर विकास शर्मा ने केसरिया झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर परमहापौर ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की पांच मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार सुबह पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं के जत्थे को महापौर विकास शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा द्वारा पिछले 52 वर्षों से सफलता पूर्वक इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा शहर में धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में तीर्थ स्थानों की यात्रा का अपना महत्व है। उन्होंन कहा कि हर साल मां ज्वाला जी की पावन ज्योति को रूद्रपुर शहर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विराजमान कराया जाता है, यह बहुत बड़ा पुण्य का काम हैं। जो लोग मां ज्वाला जी की यात्रा नहीं कर पाते उन्हें अपने शहर में ही मां ज्वाला जी की पावन ज्योति के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो जाता है।

इस दौरान यात्र समिति अध्यक्ष राकेश सुखीजा ने बताया कि श्रद्धालुओं का जत्था रूद्रपुर से चंडीगढ़, पंचकुला, पंचकुला से नैनादेवी, देवी तलाब मंदिर जालंधर, होते हुए मां वैष्णो देवी, चामुण्डा जी, कांगड़ा जी, बगलामुखी ज्वाला जी चिंतपुर्णी होते हुए ज्वाला जी पहुंचेगा। 29 मार्च को मां ज्वाला जी की पावन ज्योति लेकर श्रद्धालु रूद्रपुर वापस लौटेंगे। मां की पावन ज्योति को नवरात्र पर पांच मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर सरपरस्त आनंद जी,विजय विरमानी, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष महेश बब्बर, महामंत्री ओमप्रकाश अरोड़ा, तिलक घई, अमित अरोड़ा ,राजेश छाबड़ा, विजय जग्गा, शशि अरोरा, वेद ठुकराल,जगदीश टंडन, दीपक गुगलानी, रमेश मिड्डा, सीमा जुनेजा, पिंकी ग्रोवर, आशा विरमानी, राकेश राजदेव, हरीश कुकरेजा, विशाल, सोनिया अरोरा, शीना नारंग, सतीश आहूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!