उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

हजारो का इनामी आरोपी को गिरफ्तार,,दस साल से चल रहा था फरार….

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एस ओ जी और पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

नाम बदलकर मुरादाबाद के दलपतपुर में रह रहा था आरोपी

 

 रुद्रपुर-(एम् सालीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अपराधो पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जिले की समस्त थाना पुलिस एवं एस ओ जी पुलिस टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन परवेज़ अली व पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार के निर्देशन में एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम ने दिनांक 2 मार्च को थाना पंतनगर में दर्ज मुकदमा संख्या 147/2012 व मुकदमा संख्या 148/2012 धारा 420/467/468/471 आईपीसी में पिछले साल 2012 करीब दस साल से फरार चल रहे, दस हजार रुपए के इनामी अपराधी अनिल कुमार उर्फ गुड्डू को सर्विलांस के जरिए कस्बा दलपतपुर की टाटा ऐजसी के बाहर मुरादाबाद रोड़ लक्ष्मी पुर कट्टयी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए फरार अपराधी अनिल कुमार मौजूदा समय में दलपतपुर थाना मुढ्ढापाडे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में अपने पुत्र लोकेन्द् के साथ नाम बदलकर रिटायर दरोगा गुड्डू के नाम से रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साल 2012 में अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ गुड्डू के बेटे लोकेन्द्, कपिल, जितेंद्र द्वारा अपने चौथे साथी दीपक बिष्ट के साथ मिलकर होली चौंक आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो लोगों को चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसमें से एक घायल गौरव अरोड़ा की मौत हो गई थी, वही दूसरे गंभीर रूप से घायल मनोज पंत को 186 टांके आए थे। उक्त घटना में चारों आरोपी जेल गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ गुड्डू उपरोक्त द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर उक्त गिरफ्तार आरोपियों में से अपने पुत्र कपिल व जितेंद्र को नाबालिग घोषित किया गया था। दस्तावेज के परीक्षण के बाद कागजों के जाली पाएं जाने पर किशोर न्यायलय बोर्ड द्वारा साल 2012 में अनिल कुमार उर्फ गुड्डू के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा संख्या 147/2012 व मुकदमा संख्या 148/2012 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।उसी समय से अनिल कुमार उर्फ गुड्डू उपरोक्त इस मामले में फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस मामले का आरोपी अनिल कुमार उर्फ गुड्डू थाना मुढढपाडे के दलपतपुर क्षेत्र में नाम बदलकर गुड्डू नाम के रिटायर दरोगा के नाम से रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

जिसे एस ओ जी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल कुमार उर्फ गुड्डू मूल रूप से चकेरी थाना ढोलना जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश का निवासी है,जो किरदार के रूप में दलपतपुर थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में रह था। आरोपी के कब्जे से एस ओ जी पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन सैमसंग का बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं।

Leave a Reply