उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

अलका पाल को मिली बड़ी जिम्मेवारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में किया गया आब्जर्वर नियुक्त…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, AICC द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस आब्जर्वर नियुक्त किया गया। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान की रतनगढ़ विधानसभा का आब्जर्वर नियुक्त करते हुए अलका पाल से आशा व्यक्त की,

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

वह कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी पार्टी के लिए अपना योगदान देंगी। पीसीसी सदस्य व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल पूर्व में भी कर्नाटक की मैसूर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओ में आब्जर्वर के रूप में कार्य कर चुकीं है। जिसमें से पांच विधानसभा में कांग्रेस को विजय मिली थी। राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अलका पाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर्र सिंह रंधावा,

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूर्व की तरह कांग्रेस पार्टी को अपना राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी। राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में वह शीघ्र ही राजस्थान पीसीसी कांग्रेस के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार राजस्थान रवाना होंगी।

Leave a Reply