सतपुली- थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मरोड़ा, पट्टी पश्चिमी मन्यारस्यु जो पटवारी क्षेत्र अंतर्गत आता है के नजदीक न्यार नदी में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। इस सूचना से तत्काल SDRF यूनिट सतपुली और संबंधित राजस्व क्षेत्र के पटवारी को सूचित किया गया।
मौके पर जाकर SDRF की मदद से शव को न्यार नदी से बाहर निकाला गया व आसपास के क्षेत्र से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम सुरेंद्र गिरि गोस्वामी है जो ग्राम गोखेड़ा, रीठाखाल, ब्लॉक पोखरा (राजस्व क्षेत्र) के निवासी है।
परिजनों को सूचित किया गया। पंचानयनामा की कार्यवाही राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही है। नाम पता मृतक सुरेंद्र गिरि गोस्वामी पुत्र मोहन गिरी गोस्वामी, उम्र 55 वर्ष






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







