रूद्रपुर- लालकुआँ तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग टीम ने वन तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है। वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाई से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि आज वन विभाग की टीम ने वांछित चल रहे मोस्टवान्डेट अभियुक्त पंकज पूरी पुत्र दिवान पूरी निवासी सेगलचौड डम अंदर थाना गदरपुर को मुखबिर की गुप्त सूचना पर खटोला गाँव थाना दिनेशपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह के घर छापामार कर गिरफ्तार किया गया
जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त को टांडा रेंज कार्यालय लाकर पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्त ने बताया कि वह बीते लम्बे समय से अपने साथियों के साथ जगंल से खैर की लकड़ी की तस्करी करते आ रहा है उसने बताया कि बीते बर्ष 7 नवंबर 24 को हुई खैर तस्करी के मामले शामिल था जिसमें वन विभाग की टीम ने उसके दो साथियों को चार मोटरसाइकिलों एवं अवैध खैर की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था उसने बताया कि उक्त तस्करी में वह तथा उसका एक अन्य साथी अमित पुत्र राजेन्द्र मौके से फरार हो गये थे। साथ ही उसने बताया कि उसके तथा उसके साथियों द्वारा जंगल से चोरी की गई खैर की लकड़ी को अलीनगर तहसील स्वार जिला रामपुर निवासी परवेज पुत्र शाबिर तथा जुनैद पुत्र महबूब को बेचते है।
जो अपने वाहन लेकर आते थे और डैम से उनके द्वारा चोरी की गई खैर की लकड़ी को लेकर जाते थे। जिसपर वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।इस कार्यवाई से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर वन विभाग की टीम में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी कैलाश चन्द्र तिवारी,वन दरोगा सुरेन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र नयाल,अशोक गौतम, मोहन पाड़े, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी हरीशचंद्र बाला, कुमारी सलौनी नागर, कान्ता नेगी सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।

