Breaking News

बागेश्वर उपचुनाव में रेखा ने खींची लंबी लकीर,कांग्रेस पर साधा निशाना……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर- कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ देश मे तुष्टिकरण की और लड़ाने की राजनीति की है।कांग्रेस पार्टी ने देश पर 70 साल राज किया और विकास के नाम पर देश व प्रदेश को पीछे धकेलने के साथ छलने का काम किया है।उक्त बातें आज बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में आयोजित जनसभा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बीते कुछ दिनों से पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रही हैं।जहां वह सुबह से लेकर देर शाम तक जनसभाएं कर पार्वती दास को वोट देने की अपील कर रही हैं।

 

आज भी उन्होंने भतरौला,तल्ला बिलौना,मंडल ऐरा वानरी,मंडल ऐरा भुल्यूडा,घटबगड़ क्षेत्रो में जनसभाएं व नुक्कड़ सभाएं की।इस दौरान उन्होंने सभी से आगामी 5 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत सेश्र जिताने की अपील की ।कहा कि स्वर्गीय चंदन राम दास जी के अधूरे सपनों को अगर कोई पूरा कर सकता है तो वह पार्वती दास ही है।कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से बिल्कुल अलग है,यह चुनाव दुखपूर्ण है

 

क्योंकि हमने और बागेश्वर की जनता ने अपने विकास पुरुष को खोया है, ऐसे में हम सब की यह जिम्मेदारीऔर अधिक बढ़ जाती है कि हमसब अब उनकी धर्मपत्नी को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा पहुंचाये।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बागेश्वर भाजपा रमेश तिवारी जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद मेहता जी, नगर उपाध्यक्ष महेश नेगी जी,नगर मंत्री बसन्ती देवी जी,बूथ अध्यक्ष श्री प्रमोद लाल जी सहित पार्टी कार्यकर्ता, देवतुल्य स्थानीय जनता व मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!