हल्द्वानी- सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत पेयजल एवं सीवरेज परियोजना के पैकेज-2 के तहत वार्ड संख्या 58 और 59 में 55 करोड़ के सीवरेज और ड्रेनेज कार्य का शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने सांसद भट्ट को बताया कि पैकेज टू के तहत गौजाजाली वार्ड 58 और 59 में लगभग 30 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जानी है।
सीवर कार्य के बाद सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज आदि का काम भी किया जाएगा। बताया कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यदायी संस्था के माध्यम से 10.5 एमएलडी के एसटीपी और 75 केएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। 190 किलोमीटर पेयजल लाइन, तीन पेयजल टैंक, दो ट्यूबवेल, 60 किमी सीवर लाइन, ड्रेनेज एवं रोड निर्माण आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें