Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी- दो वार्डों में सीवरेज और ड्रेनेज कार्यों का शुभारंभ, 10.5 एमएलडी के एसटीपी का होगा निर्माण…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत पेयजल एवं सीवरेज परियोजना के पैकेज-2 के तहत वार्ड संख्या 58 और 59 में 55 करोड़ के सीवरेज और ड्रेनेज कार्य का शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने सांसद भट्ट को बताया कि पैकेज टू के तहत गौजाजाली वार्ड 58 और 59 में लगभग 30 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जानी है।

 

सीवर कार्य के बाद सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज आदि का काम भी किया जाएगा। बताया कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यदायी संस्था के माध्यम से 10.5 एमएलडी के एसटीपी और 75 केएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। 190 किलोमीटर पेयजल लाइन, तीन पेयजल टैंक, दो ट्यूबवेल, 60 किमी सीवर लाइन, ड्रेनेज एवं रोड निर्माण आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!