उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शैल भवन में उत्तरायणी महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ…

ख़बर शेयर करें -

विधायक शिव अरोरा ने शैल भवन में उत्तरायणी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया…

रुद्रपुर- उत्तरायणी महोत्सव का गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक शिव अरोरा के साथ जिला जज प्रेमसिंह खिमवाल जिला अधिकारी युगल किशोर पंत , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी सहित मेयर रामपाल की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। इस वर्ष शैल भवन में उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन हो रहा है जहां कार्यक्रम का आरंभ  गणेश वंदना रंगारंग छोलिया नृत्य, विद्यार्थी कार्यक्रम से हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

पर्वतीय समाज के लोक पर्व उत्तरायणी पर्व की काफी महत्व माना जाता है  वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कहा  मकर सक्रांति के अवसर पर उत्तरायणी पर्व की भव्यता दिव्यता से एक सुखमय आनद की अनुभूति होती है शैल समिति हर वर्ष पर्वतीय संस्कृति पर आधारित इस आयोजन को लेकर काफी मेहनत करती है

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

वही कार्यक्रम को देख के ही प्रतीत होता है कि लोक नृत्य संगीत देवो की इस भूमि  उत्तराखंड की संस्कृति की अनुभूति कराती है। कार्यक्रम में एसडीएम प्रत्युष सिंह, मनीष बिष्ट, शैल समिति अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडेय, कोषाध्यक्ष दयाकिसन दनाई व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply