उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

अग्रवाल भवन में करवाया गया काव्य सम्मेलन जिसमें विभिन्न कवि कवयित्रियों के द्वारा करवाया गया प्रतिभाग……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- वर्ड्स ऑफ शायर ” के संस्थापक सतेन्द्र बिजलवान एवं सहयोगी मोहित काला के द्वारा जहां बीते 3 वर्षों में अपना छठवां काव्य सम्मेलन करवाया गया। देहरादून के एवं अन्य क्षेत्रों के विभिन्न युवाओं युवतियों ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिनमें से कुछ के नाम प्रमुख है – अभिनव सिंह ,सुधांशु बिजलवान, शशांक श्रीवास्तव ,मोनीष खान, दिव्यांश कुमार ,सविता कोटनाला, अंजली पांडे ,

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में प्रो दीवान सिंह रावत ने किया नव निर्मित पौंड का उद्घाटन……. 

आयशा महर, शुभम गौनियाल एवं अन्य। काव्य सम्मेलन में विभिन्न शायरों एवं हिंदी की विभिन्न विधाओं पर काव्य पाठ किया गया जिसमें देश की विभिन्न समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए काव्य पाठ किया गया वहीं पर दूसरी ओर शायरों के द्वारा प्यार- मोहब्बत पर भी बढ़-चढ़कर अपनी गजलों को प्रस्तुत किया गया।इनके द्वारा यह कार्यक्रम समय-समय पर देहरादून में युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एवं एक मंच प्रदान करने हेतु करवाया जा रहा है।

Leave a Reply