नैनीताल- श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में आज मां नयना देवी मंदिर में कदली वृक्ष सेलोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण किया जिससे आज बह्म मुहूर्त प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन किया जायेगा। आज चंद्र प्रकाश साह के साथ हरीश पंत गोधन सिंह , अमर साह ,संतोष पांडे , हीरा सिंह ,आरती सम्मल ,मोनिका साह ,दीक्षा बिष्ट ने मूर्त रूप दिया ।सभा भवन में क्विज प्रतियोगिता तथा लोक गीत प्रतियोगिता हुई जिसमें निर्णायक बृज मोहन जोशी तथा कैलाश जोशी एवम मुख्य अतिथि विधायक्सरित आर्य रही उन्होंने पुरुस्कार वितरण किया ।
संचालन प्रो ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,मीनाक्षीक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया ।क्विज में उत्तराखंड ,संस्कृति ,नंदा देवी पर सवाल पूछे गए । लोक गीत में भावना नगर पालिका इंटर कॉलेज प्रथम,सौम्य मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर द्वितीय ,कारण जूनियर हाई स्कूल तृतीय रहे सांत्वना तनु लता सरस्वती शिशु मंदिर ,रवीना मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर,खुशी आर्य जूनियर हाई स्कूल रही ।क्विज में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वितीय सी आर एसटी इंटर कॉलेज,तथा तृतीय सेंट जॉन्स स्कूल ने जीता ।
सभी विजेताओं को आशीर्वाद क्लब की तरफ से पुरुस्कार दिए गए ।आज मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्री ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह मुकुल जोशी ,, ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , दीप्ति बोरा ,गिरीश जोशी ,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा ,आनंद बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल आदि शामिल रहे ।महोत्सव को ताल चैनल ,यू ट्यूब ,फेस बुक से दिखाया जायेगा।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







