उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जुमला उत्तराखंड है तैयार डेंगू मानेगा हर उधम सिंह नगर जिला अस्पताल में इन दिनों जुमले की हो रही है बारिश सरकारी हॉस्पिटल में…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार हो रहा प्रयास के बावजूद भी उधम सिंह नगर के डॉक्टर एवं जिला अस्पताल में घोर लापरवाही देखने को मिल रही है बात करें तो सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन महेज बड़े-बड़े होर्डिंग और सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति की जा रही है आपको बता दें की रुद्रपुर जिला अस्पताल में खटीमा से सरकारी अस्पताल से रेफर होकर आया एक मरीज जिसका नाम इस्माइल था और वह डेंगू से पीड़ित था

 

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल भी किये गये निरस्त........

उसको रुद्रपुर जिला अस्पताल में एडमिट किया गया एडमिट के दौरान ना तो उसको किसी तरीके की डॉक्टर द्वारा देखभाल की गई और तो और फिजिशियन डॉक्टर ड्यूटी में ना आकर भी झूठी रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा मरीज को देखने की दी जा रही जब हमारे संवाददाता द्वारा मरीज से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि रात से लेकर अगले दिन 4:00 बजे तक कोई भी डॉक्टर जो फिजिशियन है डॉक्टर एमके तिवारी वह मेरे को देखने नहीं आए लेकिन प्रमुख अधीक्षक राजेश सिन्हा द्वारा झूठी रिपोर्ट दी गई

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…..

 

के डॉक्टर एमके तिवारी मेरे को देखने आए जब के मेरे को ना ही कोई ट्रीटमेंट दिया गया और ना ही मेरे को कोई इंजेक्शन लगाया जब इसकी सूचना मैंने मीडिया कर्मी को दी तो उनके आने से 10 मिनट पहले एक ड्रिप मेरे को जरूर लगाई गई और मेरे साथ नर्स द्वारा भी गलत व्यवहार किया गया आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला रुद्रपुर जिला अस्पताल का सुनेंगे आप पीड़ित के जुबानी

Leave a Reply