उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

ज्वाइंट सेक्रेटरी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्राणी कौशल ने बेस अस्पताल, महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का भी जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्राणी कौशल ने बेस अस्पताल, महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

उन्होंने बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का भी जायजा लिया। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने अस्पतालों में सूचनाओं से जुड़े बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। महिला अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से 50 बेड का नया अस्पताल भवन बनना है लेकिन योजना में छह महीने से अधिक देरी हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पुराना भवन ध्वस्त करने और ओपीडी आदि को शिफ्टिंग करने में समय लगा है। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

इसके बाद उन्होंने स्वामी राम कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर केंद्र के सहयोग स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण चल रहा है जिसकी गति धीमी है। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की प्रक्रियाओं के पूरा करने में योजना में देरी हुई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई कर अचड़नें दूर करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण में सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. केएस दत्ताल आदि थे।

Leave a Reply