उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

आगामी महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस कार्यालय में हुई बैठक दिए यहाँ निर्देश…..

ख़बर शेयर करें -

कांवरियों के रूट निर्धारण को लेकर हुई पुलिस प्रशासन की बैठक……

काशीपुर- काशीपुर में बुधवार को आगामी 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी ना पड़े इसके लिए काशीपुर में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के कार्यालय में काशीपुर उप ज़िलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और काशीपुर सीओ वंदना वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस विभाग अधिकारियों ने प्रतिभाग किया जिसके बाद सभी अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ कांवरियों के निर्धारित रूट को लेकर धरातलीय निरीक्षण भी किया। चूंकि अगले सप्ताह में कांवर यात्रा शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

 

इस बार शिवभक्त कांवरियों की संख्या में विगत वर्षों की अपेक्षा ज्यादा संख्या होने की उम्मीद है, फोर्स की कमी से जूझ रही काशीपुर पुलिस के लिए कांवड़ यात्रा किसी चुनौती से कम नहीं है आज एसपी सिटी कार्यालय में आहूत बैठक में आगामी कांवर यात्रा को लेकर रूट निर्धारण, यातायात व्यवस्था और  सुविधाओ को लेकर रणनीति बनाई गई। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बात करते हुए बताया कि काशीपुर में आगामी 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवर यात्रा का नगर क्षेत्र में आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में काशीपुर में कांवरिये मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग से माता मंदिर रोड।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

पंजाब बैंक वाली गली से रामलीला मैदान के गेट से अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणासागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव के लिये जाएंगे। बैठक में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी सिटी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल, सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी,बिजली विभाग से सुबोध नेगी,यातायात निरीक्षक यसवंत पाल मौजूद रहे।

Leave a Reply