उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

हाइवे के निकट नाली बन रही मुसीबत। चलना पड़ता है सर्कस की रस्सी की तरह,रोज हो रहे हादसे।…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) कालाढूंगी नगर क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दीवार से सटी गंदे पानी की नाली, आए दिन सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है। इसके बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग व नगर पंचायत का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। यहां मुख्य हाइवे है, और बालिका इंटर कॉलेज भी है। कॉलेज आने व जाने के समय छात्राओं को एवं अन्य राहगीरों को काफी खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

मुख्य हाइवे के निकट कोई वाहन आ जाये तो पैदल चलने वालों के लिए बचने के लिए कोई विकल्प नहीं रहता है। यहां बचाव का कोई विकल्प न होने के कारण कई बाइक सवार अपना बचाव करते समय नाली में गिर कर घायल हो चुके हैं। इस समस्या से कई बार लोकनिर्माण विभाग व नगर पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां कॉलेज की छुट्टी होने पर गेट से निकलते ही खुली हुई नाली है, जिस कारण जहां छात्राओं को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

तो वहीं राहगीरों को भी बहुत ज्यादा संभल कर चलना पड़ता है जब कोई उस 10 मीटर की पट्टी से गुजरता है तो वह है बार-बार पीछे पलट कर देखता है कहीं कोई वाहनों से चोटिल ना कर दे लोगों का कहना है यह 10 मीटर की पट्टी सर्कस में करतब करने वाली रस्सी बनकर रह गई है

Leave a Reply