उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सीएम धामी कल काठगोदाम बस टर्मिनल सहित करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आठ मार्च को हल्द्वानी आएंगे। वह काठगोदाम डिपो में बस टर्मिनल सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। बुधवार को नगर आयुक्त, सीडीओ सहित कई अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। हल्द्वानी गौलारोखड़ में 1493 लाख की लागत से कार्यालय का भवन बनाया जाएगा। वहीं 493.42 लाख की लागत से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, 2293 लाख रुपये से चालक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा। वहीं काठगोदाम में 6728 लाख की लागत से बस टर्मिनल बनाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

इसके लिए बजट जारी हो गया है। आठ मार्च को मुख्यमंत्री इन योजनाओं के साथ कई करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। ये कार्यक्रम काठगोदाम बस डिपो में होगा। बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सीडीओ आलोक कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, आरटीओ संदीप सैनी सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

Leave a Reply