उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

भू माफिया ने पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी को पीटा गौरव सैनानियो ने किया विरोध…..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- देहरादून के नकरोंदा क्षेत्र में पूर्व सैनिक रविन्द्र थापा जिनकी जमीन का विवाद भू माफियाओं के साथ काफी सालों से चल रहा है पूर्व सैनिक की जमीन पर फैसला न होने तक हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने को निर्देश जारी किए थे लेकिन भू माफिया व पूर्व जिला पंचायत के पति प्रवीन पुरोहित बालावाला द्वारा पूर्व सैनिक की जमीन पर हाईकोर्ट के आदेश की अहवेलना कर मकान खड़ा करके लेंटर डालने की तैयारी कर दी खबर मिलने पर पूर्व सैनिक रविन्द्र थापा व उसकी पत्नी अपने एक दो रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंचे काम रोकने को कहा तो भू माफिया प्रवीन पुरोहित ने पूर्व सैनिक रविन्द्र थापा को बहुत पीटा व उसकी पत्नी को भी मारा व अभद्रता से गाली गलौज किया जिससे पूर्व सैनिक की पत्नी को काफी चोटें आई इसकी खबर जैसे ही गौरव सैनानियो को मिली चारों ओर से कई गौरव सैनानी वहां पहुंच गए किसी ने भी कानून को हाथ में नहीं लिया और भू माफिया का कड़ा विरोध किया

उसके बाद पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी का मेडिकल करवाकर हरावाला चौकी में एफ आई आर दर्ज की इस प्रकरण पर भू माफिया प्रवीन पुरोहित के बड़ बोल सामने आए कि पुलिस मेरी जेब में है लानत है सरकार प्रशासन पर आज उत्तराखंड में भू माफिया दिन प्रतिदिन पैर पसार रहे हैं न जाने कितने मामले गौरव सैनानी ने उठाए हैं पर सरकार कोई ठोस कदम उठाती ही नहीं है पुलिस थाना बिना बड़ा दबाव बनाये एफ आई आर लिखता ही नहीं है अब पीड़ित परिवार जायें तो कहा जाये। पहले तो पूर्व सैनिक रविन्द्र थापा के साथ सरसार गलत हो रहा सेना में नौकरी के दौरान खून पसीने की कमाई से प्लाट लिया और भू माफियाओं की मिली भगत से वो भी आज विवाद में फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने 14 किलोमीटर नीलकंठ मंदिर से बाघखाल तक पैदल मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा.......

पूर्व सैनिक का मामला आज ही गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने सी ओ डोईवाला व एस एस पी कार्यालय तक पहुंचा दिया है सी ओ डोईवाला ने तुरंत काम बंद करवाने के आदेश दिए हैं और मारपीट करने वाले भू माफिया प्रवीन पुरोहित द्वारा मारपीट करने पर जांच शुरू करने को कहा है। राजधानी में पूर्व सैनिकों पूर्व अर्द्धसैनिको के साथ जमीनी धोखाधड़ी के मामले लगातार आ रहे हैं और गौरव सैनानी एसोसिएशन लगातार इन मामलों को लेकर शासन प्रशासन से मिलकर निवारण कर रहा है।आज इस मौके पर एसोसिएशन के कई गौरव सैनानी मौजूद थे।

Leave a Reply