उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आज जारी हो सकती है कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची

ख़बर शेयर करें -

 केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे सीएम धामी

 

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) देहरादून लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस और भाजपा के उन उम्मीदवारों को आज राहत मिलने के पूरे आसार हैं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लेकिन अभी तक तक सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने को बैठकों का दौर जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को इस कहा कि वह बुधवार को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

कि बुधवार को भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है भाजपा उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

आज किसी भी समय भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती हैं।इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी के शीर्ष नेता भाग लेंगे। वही कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती हैं। जिसके लिए कांग्रेस की एलेक्शन कमपेन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती हैं।

Leave a Reply