उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

राजकीय बालिका इण्टर कालेज में प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में हुआ कार्यक्रम आयोजित….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- देवभूमि विकास संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज कोटद्वार में प्रथम सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान प्रथम सी० डी० एस० जनरल विपिन रावत की पुण्यस्मृति में शिक्षक डा०सौरभ मिश्र द्वारा 22वां रक्तदान करके रक्तांजलि अर्पित किया।

 

रक्तदान करते समय उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य मंत्रीगण भी वहाँ पहुँचे एवं उनके द्वारा भी डा०मिश्र को रक्तदान में सहयोग देने बधाई प्रेषित की। डा०मिश्र वर्तमान में विकासखण्ड दुगड्डा के राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत हैं एवं तमाम सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। वे विगत काफी लम्बे समय से रक्तदान करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

इससे पूर्व उन्होने 15 अगस्त 2023 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए रक्तदान किया था। उनका कहना है कि मुझे इस बात का गर्व ही नहीं बल्कि खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि मैनें इस भारत देश में जन्म लिया। जिसका अहसान रक्तदान करके चुकाना बहुत ही मामूली सी बात है। भारत देश की मिट्टी लोगों को जोड़ना सिखाती है जबकि मैं तो समाज के बीच रक्तदान करके समाज में रक्त सम्बन्ध जोड़ने की कोशिश करता हूँ

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

जो किसी भी रिश्ते नातों से कई ज्यादा अहमियत रखते हैं। डा० मिश्र का कहना है कि, वे माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं इस बात का गर्व है क्योकि वे अपने अध्यापन से नव युवा छात्रों को देश के रक्षक के रुप में सैनिक भर्ती हेतु प्रेरित करने अथवा भारत देश के प्रति कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

डा० मिश्र देशप्रेमी ही नहीं बल्कि व्यावहारिक व सामाजिक व्यक्तियों में से एक है। उनके द्वारा किए हुए 22वें रक्तदान की सराहना करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply