उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

सरकारी जलमग्न भूमि पर बनाया खेल का मैदान तहसील प्रशासन ने क्रिकेट मैदान के गेट पर लगाई सील।

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार के सतीचौड में जलमग्न भूमि मे कुछ लोगों ने क्रिकेट खेल का मैदान बना दिया फिर खेल आयोजन के नाम पर प्रतिभाग कर रही टीमों प्रवेश शुल्क लेना शुरू दिया पहले सब कुछ ठीक चलता रहा। धीरे-धीरे पैसों के लेन देन को लेकर आयोजक आपस में खींचतान करने लगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  7 माह पूर्व घर से गुम हुई महिला को ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द…….

जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी से की गई। वही विवाद को रोकने लिए स्थानीय प्रशासन ने मैदान को सीज कर दिया। वही किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए खेल मैदान में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply