हल्द्वानी- 134 करोड़ की योजना से हल्द्वानी को जलभराव से मिलेगी निजात, DPR तैयार; शासन से मुहर लगने का इंतजार…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मानसून सीजन में पर्वतीय क्षेत्र और हल्द्वानी शहर का पानी जमकर तबाही मचाता है। ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में बारिश का पानी न सिर्फ घरों में घुसकर करोड़ों का नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सड़कों का डामर भी उखड़ जाता है। अब यूयूएसडीए ने नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड के पानी की निकासी के लिए 134 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। इस पर एडीबी ने तो मुहर लगा दी है, शासन स्तर से हरी झंडी मिलते ही इसके टेंडर जारी हो जाएंगे।

 

नगर निगम को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से ऋण के रूप में 2200 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बजट से शहर में पेयजल लाइन, सीवर लाइन, सड़क, बहुउद्देशीय भवन, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और ड्रेनेज का काम होना है। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) ने हल्द्वानी के ड्रेनेज के लिए 134 करोड़ की योजना बनाई है। योजना के तहत काठगोदाम से लेकर तीनपानी तक सड़क के दोनों ओर बड़ा नाला बनाया जाएगा।

 

कालाढूंगी चौराहे से ब्लॉक होते हुए भाखड़ा नदी तक और कमलुवागांजा होते हुए भाखड़ा तक नाला बनाया जाएगा। नैनीताल रोड का पानी पांच जगह से गौला नदी में डाला जाएगा। कालाढूंगी रोड का पानी रकसिया और भाखड़ा में डाला जाएगा। पनियाली क्षेत्र का पानी रकसिया में भेजा जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!