उत्तराखण्ड रुद्रपुर

श्रीमती विनीता कुँवर द्वारा किया गया थाना पंतनगर व दिनेशपुर थाने के फैमिली क्वार्टरों का निरीक्षण, साफ सफाई हेतु किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पंतनगर विनीता कुँवर पत्नी दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर व आरती पत्नी मिथलेश सिंह पुलिस अधीक्षक ने थाना पन्तनगर व दिनेशपुर के सरकारी आवासीय भवनों में निवास करने वाले परिवारों का सम्मेलन लिया। सम्मेलन में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डाँगी थाना पन्तनगर व उ0नि०मुकेश मिश्रा प्रभारी पुलिस चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर व महिला कानि मंजू बुढलाकोटी, महिला कानि० तनूजा कोरंगा, महिला कानि० बवीता कार्की, महिला कानि0 विमला तथा फैमली आवासों में निवासरत् पुलिस परिजन मौजूद रहे। सर्वप्रथम भवनों की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया तो भवनों की साफ सफाई सन्तोष जनक पायी गयी। साफ-सफाई के दृष्टिगत थाना पंतनगर में

1- प्रथम स्थान कानि01118 ना0पु0 विरेन्द्र रावत

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

2-द्वितीय स्थान कानि0966 दलीप सिंह

3- तृतीय स्थान अनुचर किशन राम

द्वारा प्राप्त किया गया जिन्हें पुरूस्कृत किया गया तथा अन्य को सान्तवना पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।  पुलिस परिवार आवासों की साफ सफाई के लिए प्रभारी निरीक्षण पन्तनगर राजेन्द्र सिंह डांगी व प्रभारी चौकी सिड़कुल मुकेश मिश्रा को भी पुरुस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त महोदया ने दिनेशपुर थाने के पुलिस फैमिली के वेलफेयर का सम्मेलन लिया गया। निरीक्षण साफ सफाई व रहन सहन के स्तर के आधार पर किया गया। जिसमें बबीता पत्नी प्रमोद कुमार को प्रथम  पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार मीनू नेगी पत्नी कांस्टेबल चालक कमलेश नेगी को प्रदान किए गए अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया और भविष्य में इससे अच्छा करने हेतु सब को प्रेरित किया गया। उक्त सम्मेलन के पश्चात विनीता कुंवर  द्वारा पुलिस परिवारों के साथ  भोजन किया गया। उपरोक्त सम्मेलन में बिन्नी जोशी पत्नी विनोद जोशी थानाध्यक्ष दिनेशपुर, बकुल सरकार प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई दिनेशपुर, महिला कांस्टेबल शांति पंत, महिला कांस्टेबल ऋतु आर्य ,महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पूनम आरती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply