रुद्रपुर-राजकीय प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर में मिशन आगाज के बैनर तले चल रहे छह दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समर कैंप के समापन समारोह की मुख्य अतिथि उपशिक्षा अधिकारी डा0 गुंजन अमरोही ने बच्चो के सभी रचनात्मक कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें निरंतर ऐसे ही आगे बढ़कर कार्य करने हेतु प्रेरित कर बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने बताया कि बच्चो ने हर गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारा। उन्होंने यह भी बताया कि मिशन आगाज के बच्चो के साथ 60 और बच्चो ने इस कैंप का फायदा उठाया है।
समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास तथा हस्तकौशल का विकास करना और बुनियादी शिक्षा को एक नई दिशा प्रदान करना था जिसे बच्चो ने बखूबी सीखा। बच्चो ने समर कैंप में सॉक्स पपेट, ड्राइंग, क्राफ्ट वर्क, मिट्टी से मूर्ति बनाना, पुराने गत्ते से विभिन्न जानवरों की आकृतियां बनाना, पुरानी बॉटल से गुलदस्ता बनाना, नृत्य, संगीत, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, कराटे आदि का प्रशिक्षण लिया। बच्चो ने समर कैंप में बनाई गई वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई जिसकी सभी ने सराहना की। इस दौरान बच्चो ने स्वागत गीत, योगासन, तेरी मिट्टी में मिल जावां, ये देश है
वीर जवानों का आदि सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्तिथ सभी का मन मोह लिया। समाज सेवी राजीव खुराना, स्वीटी खुराना, विंशु घई ने बच्चो को उपहार स्वरूप कॉपी, पेन,रंग तथा फ्रूटी आदि प्रदान किया। प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह समाज के और भी लोगो को आगे बढ़कर आना चाहिए तथा जरूरत मंदों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, विनय दिवेदी, संदीप धीर, रेणुका सिरोही, बबीता सिरोही, कुमुद अदलखा तथा बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें