उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

विदेश जाने का सपना हुआ चूर चूर, हो गई लाखो की ठगी-पढ़े क्या है पूरा मामला…. 

ख़बर शेयर करें -

कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

पैसा मांगने पर दी गई जान से मारने की धमकी

 रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) एक छात्र के विजय जाने का सपना उस समय चूर-चूर हो गया जब उसे विदेश भेजने के नाम पर ठगी का अहसास हुआ। पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर इस छात्र से 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पकड़िया हाकिम पोस्ट बेहता संनवट पुवार्या जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी सुखदेव सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह आईलेट्स की  तैयारी कर रहा था।

 

इसी दौरान उसकी मुलाकात प्राजीत सिंह निवासी ग्राम वीर खेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से हुई। उसने बताया कि वह भी आईलेट्स की तैयारी कर रहे थे और विदेश जाने के लिए उन्होंने रुद्रपुर की एक्सीलेंसी वीजा कंसलटेंट से वीजा और कॉलेज के लिए संपर्क किया है। उसने बताया कि उनके साथ जून 2021 से उस बताया की वह रुद्रपुर के आवास विकास स्थित कार्यालय गया था। जहां उसकी मुलाकात मनदीप सिंह व उसकी पत्नी रूपिंदर कौर निवासी दी 24/ 3 ईस्ट ज्योति नगर मंडोली सबोली नार्थ ईस्ट दिल्ली हाल निवासी सिंह कॉलोनी रूद्रपुर गुरविंदर सिंह निवासी ग्राम सजनिया थाना गदरपुर हरप्रीत सिंह निवासी बिलासपुर जनपद रामपुर से हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

जहां उन्होंने बताया कि उनका अनुबंध कनाडा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कालेजों से है। साथ ही उन्होंने विदेश में पढ़ाई का खर्च 15 लाख रुपए बताया। जिसके कुछ दिन बाद जुलाई 2021 में पीड़ित अपने पिता गुरमीत सिंह व मामा दलवीर सिंह के साथ एक्सीलेंसी विजा कंसलटेंट के ऑफिस पहुंचा। जहां मनदीप सिंह और उसके पार्टनर रोने कार्रवाई पूरी करने की बात बताई। इस दौरान उन्होंने नगद 5 लाख भी जमा करा लिए। इसके बाद उनके बताए गए खातों में अलग-अलग तारीखों में कुल 8,70000 रुपए जमा किए गए। जिसके बाद उन्होंने एक्सेस बिजनेस कॉलेज का एक ऑफर लेटर भेजा और कागजात की मूल कॉपी मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

जो वह उनके कार्यालय में जमा कराया। लेकिन आज तक ना तो इन लोगों ने पीड़ित का कॉलेज में एडमिशन कराया और ना ही फोन पर कोई आगे की कार्रवाई की जानकारी दी। वही एक्सेस बिजनेस कॉलेज की वेबसाइट से जुटाई गई जानकारी पर ऑफर लेटर फर्जी निकला। जब पीड़ित छात्र उनके कार्यालय गया तो उसे धक्के मार कर बाहर निकाल दिया और पैसे वापस मांगने वह रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित छात्र को न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर में विदेश भेजने के नाम पर चल रहे ठगी के धंधे पर लगाम कसने के लिए पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर विदेश भेजने के नाम पर खुले आलीशान कार्यालय में बैठकर यह सफेदपोश लोग ठगी का कारोबार खुलेआम कर रहे हैं।

Leave a Reply