लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत रुद्रपुर शहर का डाइवर्जन प्लान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के फलस्वरूप जनपद में दिनांक 27.03.2024 को नामांकन के दृष्टिगत रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क जाम की स्थिति रहेगी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 27.03.2024 (दिवस बुधवार) को जनपद में रूद्रपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत सुगम यातायात व सडक जाम / दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रातः 07:00 बजे से 1700 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो इन्ट्री) किया जाता है,

 

जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है वही पर तटस्थ रहेगा। अतः उक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 27.03.2024 को प्रातः 07:00 बजे से 17 तक सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में माल वाहक/भारी वाहनों/सिडकुल कम्पनियों की बसों का प्रवेश निषेध करते हुए यातायात व्यवस्था बनाने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें एवं निर्देश का उल्लंघन करने व अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!