उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को धोखा दे रही है धामी सरकार-सीपी शर्मा…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को दिया समर्थन

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) विगत सात दिनों से हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपना समर्थन दिया।इस दौरान हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने कांग्रेस नेता सीपी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि जिस तरह समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड काल में कोरोना के प्रकोप में अपनी अहम भूमिका निभाई, संकट के दौर में अपने प्राणों की परवाह किए बिना उन्होंने कोरोना मरीजों को अपनी सेवाएं दी,

 

आज उन्हें ही स्वास्थ्य विभाग और सरकार बेरोजगार बनाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि संकट के दौर में अपने परिवारजनों से दूर रहकर उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा सतर्कता से निभाया और कोविड मरीजों की सेवाओं में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि आज उन्हीं ज़िम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों को बेरोजगार करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि संकट के दौर में भाजपा सरकार ने जिन स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा की उन्हें सम्मानित किया गया,

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

आज उत्तराखंड की भाजपा सरकार उन्हें बेरोजगार करने की कोशिश कर रही है। सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के युवाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाया आज उन्हीं के सर पर बेरोजगारी की तलवार लटकने वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

भाजपा सरकार ने देश में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगने का काम किया है। देश की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार युवाओं से रोजगार छिनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश भर में युवाओं को बेरोजगार बनाने की मुहिम चला रखी है। उन्होंने कहा सिडकुल क्षेत्र में कंपनियों को बंद किए जाने का काम किया जा रहा, जिसके कारण हजारों युवा बेरोजगारी की कगार पर आकर खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

उन्होंने आव्हान किया कि कांग्रेस पार्टी हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई नियुक्ति दिलकर ही दम लेगी, इसके लिए अगर कांग्रेसियों को सड़कों पर उतरना भी पड़े तो हम तैयार हैं।इस दौरान हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार और प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान धरने पर मुख्य रूप से कक्ष सेवक आकाश कुमार, हिमांशु पांडे, रामनिवास, संजय कुमार, विकास कुमार, शकील अहमद,आकाश गुप्ता,आकाश आर्या, स्टाफ नर्स में जानाकी, सुनीता, अंजु मिश्रा, तनुजा,ऊषा सक्सेना,रीता कौर,बब्ली,सीमा भट्ट, कविता,रवीना, वंदना, पूजा यादव,आसमा बेगम, अलीशा, रेखा सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply