लालकुआं/हल्दूचौड़- स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में लालकुआं नगर, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और भाकपा माले के संयुक्त आयोजन में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण की मांग उठाई। लालकुआं तहसील में एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर की वजह से आमजनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
विद्युत दरों में लगाातार बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाई जाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। यहां नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्कर दानू, हेमवती नंदन दुर्गापाल, बीना जोशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, गिरधर बम, कमलेश यादव, कुंदन सिंह मेहता, योगेश उपाध्याय, गुरदयाल सिंह मेहरा, विमला रौथाण आदि रहे।