क्राइम देश-विदेश

पुलिस हिरासत में मौत आक्रोशित भीड़ ने फूंक दिया थाना,जाने क्या है पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें -

बिहार के बेतिया में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत पर मचा बवाल

थोडा थोडा कर बिहार पुलिस कर्मियों को पीटा थाने में लगाईं आग

बिहार-(एम् सलीम खान) बेतिया बिहार यहां पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद जमकर बवाल खड़ा हो गया। मौत को लेकर आक्रोशित भीड़ ने बिहार के बेतिया थाने में आग लगा दी। पुलिस वाहनों में भी आग लगा दी गई। वही भीड़ ने थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिससे उन्हें जान बचाना भी मुश्किल हो गया। वही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जान बचाने के थाना छोड़कर खेतों में दौड़ पड़े।थाने में करीब तीन घंटे लगातार उपद्रव जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस का आला अधिकारी नहीं पहुंचा। शनिवार की दोपहर बेतिया पुलिस थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। डीजे बजाने के आरोप में इस व्यक्ति को पुलिस थाने ले आई। पुलिस हिरासत में इस व्यक्ति की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पुलिस द्वारा की गई मारपीट से हुई है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि युवक को पुलिस ने बट से बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। वही इसके बाद हजारों की संख्या में युवक के परिजनों के साथ भारी भीड़ थाने जा पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

भारी संख्या में थाने पहुंचे गांव वालों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया। वही उन्होंने बलथर थाना का घेराव कर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। वही आक्रोशित भीड़ ने पेट्रोल डालकर थाने में आग लगा दी। पुलिस के तीन वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा बलथर पुलिस चौकी की जीप में पैट्रोल डालकर आग लगा दी।थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को भीड ने दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस जान बचाकर खेतों में दौड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

पुलिस के दौड़ते कर्मियों पर क्रोधित भीड़ ने पथराव जारी रखा।इस घटना में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। हैरानी इस बात की है कि इतनी बड़ी घटना के दौरान बिहार पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वही भीड करीबन तीन घंटे तक लगातार तड़ाव करती रही। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार में भले ही चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की बात करते हो लेकिन इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply