उत्तराखण्ड ज़रा हटके टनकपुर

 शारदा नदी में डूबे दोनों बच्चों का नहीं मिल पाया मृत शरीर,सर्च ऑपरेशन जारी….

ख़बर शेयर करें -

शारदा नदी में बहे बच्चों के माता पिता का रो रो कर हुआ बुरा हाल….

टनकपुर- चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में मंगलवार को करीब 1:00 बजे 2 बच्चों के डूबने की खबर सामने आई थी जिसके बाद बच्चों को ढूंढने की कवायद प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से शुरू कर दी गई थी वही सर्च अभियान को लगातार तेजी से चलाते हुए दोपहर तक पुरे चौबीस घंटे हो चुके है लेक़िन शारदा नदी में बहे अमित उम्र 08 वर्ष निवासी शारदा घाट और अंकित उम्र 10 वर्ष निवासी फरिदपुर बरेली का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है जबकि एनडीआरएफ, जल पुलिस, अग्निशमन टीम, और स्थानीय गौतखोरो के प्रयास अभी भी जारी है वही दूसरी तरफ इस घटना से शारदा नदी में बहे बच्चों की माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

2 दिनों से शारदा नदी में डूबे हुए बच्चों के माता-पिता को अब यकीन होना काफी मुश्किल हो गया है कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे अमित के पिता हरीश कुमार पेशें से राजमिस्त्री का काम करते है जिनकी आर्थिक स्तिथि बेहद कमजोर है अमित के पिता हरीश कुमार नें बताया जिस वक्त यह दुखद घटना हुई थी वह मजदूरी करने शहर से बाहर गए हुए थे जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली तो मानो उनके पैरों तले जमीन ही धस गई हो उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द उनके बच्चे किसी भी हालत में उन्हें मिल जाये ताकि उन्हें सब्र हो सके वही उन्होंने बताया दो दिनों से बच्चों की माता का हाल भी बहुत बुरा हो चूका है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

इस घटना से सब सदमे में है वही अग्नि शमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट नें बताया शारदा नदी में डूबे हुए दोनों बच्चों का रेस्क्यू टीम द्वारा विभिन्न प्रकारों से तलाशा जा रहा है जिसके चलते स्थानीय पुलिस, जल पुलिस, फायर बिग्रेड, एनडीआरएफ के जवानों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शारदा नदी में उतर कर रेस्क्यू अभियान को तेज किया जा रहा है जैसे ही नदी में दोनों बच्चे मिल जाएंगे तो इसकी सूचना दी जाएगी।

Leave a Reply