उत्तरप्रदेश क्राइम लखनऊ

घर के अंदर पड़ा मिला महिला का शव, प्रेमी के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा…..

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ के गोसाईगंज में एक महिला का शव उसके घर में पड़ा मिला है। महिला के पुत्र ने मां के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला के पति की मौत कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में एक महिला संतोषी रावत ;40द्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बुधवार शाम सात बजे घर के अंदर तख़्त पर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घर पहुंचे मृतका के बेटे ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका के बेटे ने प्रेम प्रसंग में मां की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। बुधवार देर पुलिस ने प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक़ शिवलर निवासी संतोषी के पति चुन्नी लाल की करीब चार वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। पति के मौत के वह इकलौते बेटे रुद्राक्ष के साथ रहती थी जबकि बेटी शिवांगी की शादी हो चुकी है। बुधवार को वह घर पर अकेले थी। शाम को पड़ोसियों ने देखा कि संतोषी अंदर तख्त पर लेटी है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

हालांकि पुकारने पर कोई जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने उसके बेटे रुद्राक्ष को फोन कर जानकारी दी। बेटा घर पहुंचा तो देखा मां की मौत हो चुकी है। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवालए एडीसीपी शशांक सिंहए एसीपी गोसाईंगंज अमित कुमावत व इंस्पेक्टर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौकेपर पहुंची टीम ने साक्ष्य जुटा कर जांच के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

ग्रामीणों ने बताया कि पति की मौत के बाद मृतका का गांव के ही रहने वाले नीरज रावत से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिवार के अलावा सभी नाते रिश्तेदारों को थी। इतना ही नही प्रेमी का मृतका के घर भी आना जाना था। रुद्राक्ष ने मां के प्रेमी नीरज पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर बुधवार देर रात केस दर्ज पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं। लिहाजा पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।

Leave a Reply