उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर सियासत

कांग्रेस ने जारी की अपने 53 उम्मीदवारों की सूची, रुद्रपुर से मीना शर्मा तो किच्छा से बेहड को टिकट – खटीमा से भुवन कापड़ी को मिला टिकट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम सलीम खान) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने हाट सीट कहें जाने वाली रुद्रपुर विधानसभा सीट से पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा को मैदान में उतारा है। वही किच्छा विधानसभा सीट से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड को टिकट दिया गया है। इसके अलावा खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी को टिकट दिया गया है। जसपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आदेश चौहान को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है। सितारगंज विधानसभा सीट से नव तेज सिंह को टिकट दिया गया है। गदरपुर विधानसभा सीट से प्रेमानंद महाजन को मैदान में उतारा गया है। नानकमत्ता विधानसभा सीट से गोपाल सिंह राणा को टिकट दिया गया है। काशीपुर विधानसभा सीट से नरेंद्र चंद्र सिंह, बाजपुर से पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधानसभा सीट से सुमित हरदेशय को टिकट दिया गया है। नैनीताल विधानसभा सीट से संजीव आर्य को कांग्रेस ने टिकट दिया है। भीमताल से धन सिंह भंडारी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने कुमाऊं की अन्य विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम जारी नहीं किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

Leave a Reply