उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कांग्रेस हमेशा अहिंसा के मार्ग पर चली-सोफिया नाज

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर बोली उत्तराखंड यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उत्तराखंड यूथ कांग्रेस की प्रवक्ता व यूथ कांग्रेस की कुमाऊं मंडल मीडिया प्रभारी सोफिया नाज ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्रतिबंधित पशु मांस और गौवंशीय पशुओं की हत्या के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर मामले के आरोपित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले तत्वों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाने की आवश्यकता है। सोफिया नाज ने कहा कि शहर के शात माहौल को बिगाड़ने का जो षड्यंत्र रचा गया है, इसके पीछे कौन हैं, और किस मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया,यह बात भी सार्वजानिक रूप से सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चली है।परमो धर्म और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली कांग्रेस अनुशासन नतमक संगठन है। सोफिया नाज ने कहा कि जिस तरह रुद्रपुर की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया, उससे लगता है कि कोई राजनीतिक संगठन माहौल खराब कर राजनीति लाभ लेने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर इस मामले में की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अपनी अहम भूमिका निभाई और तनाव पूर्ण स्थिति पर काबू पाया,वह काबिले तारीफ है। वही उन्होंने पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को दूसरे जनप्रतिनिधि के साथ बदले की भावना से प्रेरित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह खुलेआम कांग्रेसियों पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने भावनात्मक रूप आखित्यार किया, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबका सम्मान करने वाली पार्टी है। सोफिया नाज ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को बिना किसी दबाव और निष्पक्ष होकर इस मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर का शांत माहौल बिगाड़ने के पीछे किया मकसद था,यह बात भी सार्वजानिक रूप से सामने आनी चाहिए।

Leave a Reply