उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

गढ़वाल के अन्तर्गत शिवराम वृद्ध निराक्षित आश्रम को खुर्द-बुर्द किये जाने के विषय उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 31 के निवासी गणेश कोठारी द्वारा तहसील कोटद्वार में पहुंचकर ग्राम उदयरामपुर, प‌ट्टी मोटाढाक  जिला गढ़वाल के अन्तर्गत श्री शिवराम वृद्ध निराक्षित आश्रम को खुर्द-बुर्द किये जाने के विषय उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया। ग्राम उदयरामपुर, पट्टी मोटाढ़ाक, तहसील कोटद्वार, जिला गढ़वाल के अन्तर्गत श्री शिवराम वृद्ध निराक्षित आश्रम को खुर्द-बुर्द किये जाने के विषय में।सविनय निवेदन इस प्रकार है

 

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

कि ग्राम उदयरामपुर, पट्टी मोटाढ़ाक, तहसील कोटद्वार, जिला गढ़वाल के अन्तर्गत श्री शिवराम वृद्ध निराक्षित आश्रम की स्थापना चैरिटेबल सोसायटी रजिस्ट्रर्ड, 101 ओपेरा हाउस बम्बई-04 के तहत तत्कालीन अध्यक्ष दौलतराम बी० पहिला जानी एवं सैक्रेट्री देवी प्रसाद शर्मा द्वारा मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2038 को निरासित वृद्धों की सेवा सुश्रषा के साथ आदिवसियों में विद्या प्रचार, आयुर्वेदिक औषधालय की स्थापना एवं संस्कृत विद्यालय की स्थापना की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

महोदय सविनय निवेदन है कि वर्तमान में सोसायटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड उक्त संस्था के पंजीकरण की शर्तों के अनुरूप न तो वृद्ध एवं निराक्षित आश्रम का संचालन किया जा रहा है, और न ही संस्कृत विद्यालय एवं औषधालय का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त स्थान पर अन्य संस्था द्वारा अन्य कार्य किये जा रहे है, एवं वृद्ध एवं निराक्षित आश्रम को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है।अतः महोदय से प्रार्थना है कि उक्त वृद्ध एवं निराक्षित आश्रम को खुर्द-बुर्द होने से बचाने हेतु जांच एवं विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें। प्रार्थी आपका सदैव अभारी रहेगा।

Leave a Reply