उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कुलदीप हत्याकांड- जीजा ही निकला कुलदीप का हत्यारा

ख़बर शेयर करें -

डीआईजी बलजिंदर जीत सिंह ने किया खुलासा आरोपी जीजा गिरफ्तार

रुदपुर-(एम् सलीम खान) नानकमत्ता कहते हैं जब घर का भेदी ही लंका ढाए तो सब कुछ संभव है। नानकमत्ता में कुलदीप हत्याकांड का जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मंगलवार को डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलविंदर जीत सिंह ने कुलदीप हत्याकांड का खुलासा कर दिया। अपनी ही साले को उसी के जीजा ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने इस मामले में जीजा सहित चार आरोपियों को गिरफतार कर अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

मंगलवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलविंदर जीत सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कुलदीप की हत्या जमीनी विवाद में की गई थी।इस मामले में आरोपी बलजीत सिंह फुलैइया खटीमा हत्या वाले दिन पहले कुलदीप सिंह के चाचा के पुत्र हरविंदर सिंह को धमकी दी कि उससे जान से मार दूंगा। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि बलजीत सिंह गामी बिसौटा के पास खेत में काम कर रहे कुलदीप सिंह के पास पहुंचा और वहां पर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

इस बीच दोनों में हाथापाई तक हुई। जिसके बाद आरोपी बलजीत सिंह ने कुलदीप सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। डीआईजी ने बताया कि कुलदीप घटना को समझ चुका था। जिसके चलते कुलदीप सिंह ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्डिंग शुरू करते हुए फ़ोन को अपनी जेब में रख लिया था। इस पूरे मामले की रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह के पिता निर्मल सिंह की लिखित तहरीर पर बलजीत सिंह के अलावा उसे उकसाने वाले नत्थुराम, महेंद्र, और तेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी बलजीत सिंह को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि मामले के अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने दो तमंचे व दो खोखे, एक बाइक बरामद कर ली है।

Leave a Reply