उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने शिवनगर क्षेत्र में राज्य योजना से स्वीकृत 500 मीटर इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर कर किया शुभारंभ…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यो में तेजी लाते हुए ट्रांजिट कैम्प शिव नगर क्षेत्र के वार्ड नं 7 से वार्ड नं 9 को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग का राज्य योजना से स्वीकृत 500 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का शिव नगर क्षेत्र पहुचने पर स्थानीय लोगो द्वारा फूलमालाओ से स्वागत अभिनंदन किया गया, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा शिवनगर घनी आबादी वाला  क्षेत्र हैं ,

 

यह भी पढ़ें 👉  भारत -चीन सीमा पर LAC के पास उत्तराखण्ड के लाल शहीद…….

जहाँ मदन होटल से शाम घाट मार्ग जिसका उपयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं तो वही इस मार्ग की मांग विगत काफी समय से होती आ रही थी ,विधायक बनने के बाद जैसे ही विषय संज्ञान में आया हमारे द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग को राज्य योजना से स्वीकृत करवाया गया, जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है निश्चित रूप से इस मार्ग के बनने के बाद से शिवनगर व आस पास के लोगो को काफी राहत मिलेगी, उन्होंने कहा रुद्रपुर विधानसभा में चारो ओर विकास कार्य गतिमान है और हमारा प्रयास है

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन….

 

कि क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी न रहे इसी के चलते लगातार रुद्रपुर में कार्य हो रहे हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, किरन विर्क, विधान रॉय, कैलाश राठौर, शिव कुमार गंगवार, विजय डे, गोविंद शर्मा, डी के गंगवार, मदन दिवाकर, चोखेलाल, आदेश भरद्वाज,डी के गंगवार,  राजेन्द्र राठौर, व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply